Dil Ki Sun

मेरे साथ बिताये लम्हे के हर पल को संजोग के रखना ऐ मेरे दोस्त क्योकि हम याद तो तुम्हे बहुत आयेंगे पर लौट के नहीं । Love U NESARK

Saturday, 29 May 2021

मेरे छत पे तिरंगा रहने दो

 लाल हरे में मत बांटों 

मेरे छत पे तिरंगा रहने दो,

फ़र्ज़ी राष्ट्रवादी खेल रहे हैं,

देश के हर विचारों से,

खुद तो वो सब नंगे हैं

उसको नंगा ही रहने दो,


इतने सब हैं भ्रष्टाचारी,

उनको बस है दौलत प्यारी,

कुर्सी के खातिर वो, 

बहु बेटी को न छोड़ेंगे,

जिससे उनकी कुर्सी है बचती,

उनसे ही रिश्ता जोड़ेंगे,

अपने ही जुमलों पर हरदम,

उनको शर्मिंदा रहने दो,

खुद तो वो सब नंगे हैं

उनको नंगा ही रहने दो,


कहते हैं हम खत्म करेंगे,

देश के भ्रष्टाचार को,

लूट मार से बचाएंगे हम,

भारत के घर-बार को,

खुद ही साले लूट रहे हैं,

भारत माँ के दरबार को,

खुद को साफ दिखाने को वो,

खरीद लेते पत्रकार को,

वोट लेकर है सब शर्मिंदा,

सबको शर्मिंदा रहने दो,

खुद तो वो सब नंगे हैं

उनको नंगा ही रहने दो,


हिन्दू मुस्लिम में करवाकर दंगा,

कहते हैं दंगा रहने दो,

खुद सब साले नंगे हैं,

उनको नंगा ही रहने दो,

खुद तो वो सब नंगे हैं

उनको नंगा ही रहने दो। 

0 comments:

Most Popular

Comment Me

Name

Email *

Message *