Dil Ki Sun

मेरे साथ बिताये लम्हे के हर पल को संजोग के रखना ऐ मेरे दोस्त क्योकि हम याद तो तुम्हे बहुत आयेंगे पर लौट के नहीं । Love U NESARK

Saturday, 29 May 2021

घबराने से मसले हल नही होते

 घबराने से मसले हल नहीं होते,

जो आज है वो कल नही होते!

ध्यान रखो इस बात का जरूर

कीचड़ में सब के सब कमल नहीं होते!!


फायदा करे जिस्म को वो

मीठे अक्सर फल नहीं होते!

कभी-कभी जुगाड़ भी करना पड़ता है,

हमेशा तो रास्ते सरल नहीं होते!!


नफरत की खाद से जो उगते हैं पेड़,

मीठे उनके कभी फल नहीं होते!

जो तुम्हें तुमसे भी ज्यादा समझे,

ऐसे लोग दरअसल नहीं होते!!

          

     

        ~    मतवाला जी

0 comments:

Most Popular

Comment Me

Name

Email *

Message *