Dil Ki Sun

मेरे साथ बिताये लम्हे के हर पल को संजोग के रखना ऐ मेरे दोस्त क्योकि हम याद तो तुम्हे बहुत आयेंगे पर लौट के नहीं । Love U NESARK

Wednesday, 19 May 2021

सब संभाल कर रखा है

 सब संभाल  रखा है

तुम्हारी दी हुयी वो पेपर

जसपे लिख कर तुमने अपना नंबर

दिया था

तुम्हारी वो वो एल्बम जिसमे तुम

परिओ जैसी खिलखिलाती हस रही हो

तुम्हारी दी हुयी वो डायरी का वो पन्ना जिसमे

मेरा जिक्र है

सब संभाल रखा है

तुम्हारी लिपस्टिक का निसान वाला वो रुमाल

तुम्हारी वो ब्लैक कलर वाली क्लिप

तुम्हारी वो ब्लू कलर वाली ओढ़नी

तुम्हारी वो टुटा हुए बाल

सब संभाल रखा है

अब जो आना तो ले जाना

अब जो आना  तो मत जाना ना

रुक जाना मेरे पास

हमेशा के लिए 

मेरा होकर


By - Sikendra Kumar

0 comments:

Most Popular

Comment Me

Name

Email *

Message *