Dil Ki Sun

मेरे साथ बिताये लम्हे के हर पल को संजोग के रखना ऐ मेरे दोस्त क्योकि हम याद तो तुम्हे बहुत आयेंगे पर लौट के नहीं । Love U NESARK

Saturday, 5 June 2021

चले जायेंगे एक दिन सबको छोड़कर

अभी हमारा होना और बात करना इर्रिटेट करता है न, एक वक्त आएगा जब हम न होंगे, सिर्फ तुम्हारी महफ़िल में ही नहीं, इस दुनिया में ही न होंगे। हम अपने अस्तित्व को ही खत्म कर देंगे, मिटा देंगे बिल्कुल ही जैसे कुछ था ही नहीं....! उस वक्त तुमसे बात न करता तुम्हें ही और ज्यादा इर्रिटेट करेगा...!!! तब लौट कर आने के लिए हम किसी सफर को नहीं होंगे....!!! हमेशा के लिए सबको छोड़ देंगे, बिल्कुल ही खामोश हो जाएंगे, जहाँ तक तुम्हारी क्या किसी की भी आवाज़ न जाएगी...!!! चले जायेंगे एक दिन सबको तन्हा छोड़कर                           ...

Most Popular

Comment Me

Name

Email *

Message *